राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंस्टाग्राम ने कहा कि सभी इंस्टाग्राम यूजर्स अब किसी व्यक्ति के सभी मौजूदा सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने में सक्षम होंगे। बता दें कि इंस्टाग्राम ने पिछले साल ही यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने की सुविधा दी थी, जिसमें वहीं यूजर कोई नया अकाउंट बनाता है तो वो भी ब्लॉक हो जाता है। अब इस सुविधा में विस्तार किया गया है। इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस नए बदलाव के शुरुआती परीक्षण के परिणामों के आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि अब हमें कम अकाउंट को ही ब्लॉक करना होगा, क्योंकि ये अकाउंट अब अपने आप ही ब्लॉक हो जाएंगे। कंपनी ने कहा कि उसे अब हर हफ्ते 4 मिलियन यानी 40 लाख कम अकाउंट को ब्लॉक करना होगा।