राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ग्वालियर में तेज़ आवाज में बम फोड़ने पर हुई fir मामला है खुरैरी मोहल्ला निवासी मुकेश रजक का, दरवाजे पर पड़ोसी पीनू शाह, महबूब खान और नियामत शाह तेज आवाज के पटाखे चला रहे थे। मुकेश ने तीनों पर केस कराया। उसका आरोप है कि पटाखों की आवाज से बच्चे डर रहे थे। तीनों को दरवाजे के सामने पटाखे नहीं फोड़ने को कहा। इस बात पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। उसे, छोटे भाई, विकास और पत्नी को भी पीटा। पुलिस ने मारपीट की धारा में मामला दर्ज करने के साथ ही तेज आवाज में पटाखे चलाने को लेकर भी 188 के तहत मामला दर्ज किया है। मुरार थाना प्रभारी शैलेनद्र भार्गव का कहना है यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन को लेकर की गई है। एक दिन पहले ही कलेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आने के बाद तेज आवाज वाले पटाखा चलाने पर रोक लगाई थी।