राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि राजगढ़ | एक समय तक सहकारी और कृषि क्षेत्र की सबसे प्रमुख बैंकों में शुमार भूमि विकास बैंक के 100 से अधिक कर्मचारी अब बदहाली का जीवन जी रहे है। क्योंकि इन कर्मचारियों को वर्ष 2012 से वेतन नहीं मिला है। पिछले करीब 11 साल से अपने लंबित वेतन, ग्रेच्युटी और अन्य राशि की प्रतीक्षा कर रहे बंद हो चुकी भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को ज्ञापन सौंप अपने बकाया वेतन और देनदारियों को दिलवाने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले भूमि विकास बैंक के सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक जीसी नागर, पर्यवेक्षक जुगल मेवाड़े, कैलाश कुसुम, गिरिश विजयवर्गीय आदि ने बताया कि शासन की माफी योजनाओं के बाद घाटे में गए एलडीबी बैंक के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। अटका कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज तक नहीं मिल पाया है।