राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, जबलपुर। एक शिशु के उपचार के लिए रुपये मांगे जाने का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। यह वीडियो नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज का बताया जा रहा है। प्रसारित वीडियो से पता चलता है कि मेडिकल कालेज की नर्सरी में भर्ती एक बच्चे के उपचार के लिए वार्ड की एक महिला कर्मी रुपये की मांग कर रही है। स्वजन ने रुपये देने से मना किया तो महिला कर्मी ने शिशु की देखभाल नहीं की। इसकी शिकायत लेकर शिशु के स्वजन किसी अधिकारी के पास पहुंचे। शिकायत की प्रक्रिया का वीडियो बना लिया गया। मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से प्रसारित वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है। नईदुनिया प्रसारित वीडियो के मेडिकल कालेज से होने की पुष्टि नहीं करता है। शहर में एंबुलेंस संचालकों व चालकों की निजी अस्पतालों से साठगांठ में लुट रहे मरीजों को बचाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन ने आगे आने का निर्णय किया है। संगठन की ओर से गरीब और असहाय मरीजों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एंबुलेंस संचालक-चालक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर शिकायत की जाएगी। जब तक एंबुलेंस चालकों का कमीशन का खेल बंद नहीं हो जाता आइएमए और एमपीएनएचए का आंदोलन जारी रहेगा। ये जानकारी रविवार को पत्रकारों से बातचीत में एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अमरेंद्र पांडे ने दी। राइट टाउन स्थित आइएमए हाल में आयोजित पत्रकारवार्ता में आइएमए अध्यक्ष डा. अविजीत विश्नोई भी उपस्थित थे।