hi Hindi en English pa Punjabi ur Urdu
State City Dropdown
करियर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों में देखा गया खास उत्साह 

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कुल 19 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा, गोपनीयता और सुचारू संचालन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

बोर्ड सचिव के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2026 तक चलेंगी. दोनों ही परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित होंगी.

 

प्रदेशभर में कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 51 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां विशेष निगरानी के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन संवेदनशील केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है ताकि नकल और अनुचित गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा सके.

 

परीक्षाओं के बीच छुट्टियां, होली-धुलंडी का भी रहेगा अवकाश

बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि परीक्षा अवधि के दौरान कुल 6 दिन का अवकाश रहेगा. इनमें चार रविवार शामिल हैं, जबकि दो छुट्टियां होली और धुलंडी पर्व के कारण रहेंगी. इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई और पुनरावृत्ति के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा. बोर्ड का मानना है कि त्योहारों के दौरान अवकाश से छात्रों का मानसिक संतुलन बेहतर रहेगा और वे परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकेंगे. यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के कारण परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा.

 

 

कुल 19 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का पंजीकरण

बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कुल 19 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा, गोपनीयता और सुचारू संचालन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

 

बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. इस दौरान परीक्षा व्यवस्था, दिशा-निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seventeen =

Back to top button