राष्ट्र आजकल/ बबलू शर्मा /लटेरी
दिनांक 23 सितंबर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लटेरी द्वारा शासकीय महाविद्यालय लटेरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया 12 सूत्री मांगे जनभागीदारी अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा जी के समक्ष रखी गई। जिसमे जनभागीदारी अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया है कि इनमें से ज्यादातर मांगो का प्रस्ताव एक वर्ष पहले ही मेरे द्वारा प्रस्तावित किया जा चुका है लेकिन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की अनदेखी के कारण उन्हें धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। प्रभारी प्राचार्य सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा तो इसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्राचार्य होंगे ।
नगर अध्यक्ष आदर्श सक्सेना ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने समस्याओं से अवगत कराया था इसी के अनुरूप 12 सूत्रीय मांग रखी हैं तथा 7 दिवस के भीतर इनका निराकरण किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान लटेरी नगर अध्यक्ष आदर्श सक्सेना, नगर मंत्री अजय शर्मा, आनंदपुर नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव,नगरमंत्री अखिलेश विश्वकर्मा, मिलन राजपूत ,लटेरी नगर उपाध्यक्ष रवि शर्मा ,निकिता विश्वकर्मा, साक्षी विश्वकर्मा,छात्रा प्रमुख मोनिका प्रजापति,सोनिका पंथी, मुस्कान राव,तथा नगर महाविद्यालय प्रमुख ऋषि मीना,विक्रम गुर्जर,आदित्य शर्मा,रवि जैन,अमन बघेल एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।