राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | अनन्या अब मौसी बन गई हैं और वह बेहद खुश हैं। अलाना ने पति आइवर मैक्रे के साथ अपने बेटे का स्वागत किया है। अलाना ने जैसे ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, उनकी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर मौसी बनने की खुशी जाहिर की। साथ ही अनन्या ने बताया कि उन्हें एक प्यारा सा भांजा हुआ है। इस जानकारी के बाद से ही फैंस उन्हें लगातार मौसी बनने की बधाइयां दे रहे हैं। अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे ने पिछले साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ शादी रचाई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद अलाना प्रेग्नेंट हुईं। अलाना और आइवर ने कुछ महीने पहले एक वीडियो साझा करके इसकी घोषणा भी दी थी कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। अलाना और आइवर ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो अपने बच्चे के साथ बनाया और उसके स्वागत में इसे साझा किया है। उन्होंने सोमवार सुबह एक वीडियो के साथ बताया कि उन्हें एक बेटा हुआ है। इस खास वीडियो में अलाना, आइवर और उनका बेटा वीडियो में नजर आ रहे हैं अनन्या का खास वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और प्रशंसक उन्हें मौसी बनने की बधाई दे रहे हैं। अनन्या ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा, ‘मेरा खूबसूरत बच्चा भांजा यहां है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कंट्रोल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा अनन्या, अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘शंकरा’ में भी नजर आएंगी। अनन्या की आखिरी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ थी, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।