राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। देश में फिलहाल चुनाव का माहौल है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्य अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। कई राज्यों में वोटिंग भी हो चुकी है और कई राज्यों में वोटिंग बाकी है। उम्मीदवार के साथ-साथ मतदाता भी अपनी तैयारी में हैं। कई लोगों के पास आज भी वही पुराना लेमिनेशन वाला वोटर कार्ड है। यदि आपके पास भी ऐसा ही कार्ड है तो आप बहुत ही पीछे हैं। आज हम आपको प्लास्टिक वाला यानी पीवीसी कार्ड वाला वोटर कार्ड मंगवाने का तरीका बताएंगे। आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं होगी। सिर्फ फोन से ऑर्डर करना होगा और उसके बाद आपके घर पर पीवीसी वोटर कार्ड डिलीवर हो जाएगा। पहला काम यही है कि गूगल प्ले-स्टोर से Voter Helpline एप को डाउनलोड करें। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन में जाकर मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाकर अकाउंट बनाएं। उसके बाद वोटर रेजिस्ट्रेशन में जाएं। यहां से फॉर्म 8 पर क्लिक करें। अब अपने वोटर कार्ड नंबर डालकर उसे सर्च करें। उसके बाद री-प्रिंट वोटर कार्ड विदआउट के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद आपसे पूछा जाएगा क्यों री-प्रिंट करना है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें कि खराब हो गया या जल गया।उसके बाद जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा जिससे आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकेंगे