राष्ट्र आजकल / प्रदीप बच्चन / बलिया यूपी
बलिया (यूपी) के चिलकहर एसओजी और थाना पुलिस ने शनिवार की रात संयुक्त रूप से नरही गड़वार व फेफना में दबिश देकर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से एके-47 का कारतूस भी मिला है। इससे केंद्रीय खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। नरही वसूली कांड के बाद लखनऊ और आजमगढ़ सहित कई जिलों की एसओजी टीम जिले में सक्रिय है। अपराधियों व वांछितों पर लगातार नजर बनाकर दबोच रही है। गड़वार थाना में रविवार को क्षेत्राधिकारी-गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने गड़वार थाना के हजौली नारापार गांव में शनिवार की देर रात छापा मारा। अवैध हथियार का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। हमारे तहसील पत्रकार -डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को
मौके से एक पिस्टल-9 एमएम,दो हस्त निर्मित पिस्टल,एक हस्त निर्मित रिवाल्वर,एक कट्टा,एक राइफल,भारी मात्रा में कारतूस व प्रतिबंध एके-47 का भी एक कारतूस बरामद किया गया। इन हथियारों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह,बबलू सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और कई लोग रडार पर हैं। क्षेत्राधिकारी-गौरव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। जानकारी के अनुसार अवैध असलहों सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर बिहार,यूपी के कई शहराें में हथियारों की तस्करी करते थे। इनके निशानदेही पर मामले की जांच की जा रही है। इस अवैध कारोबार से जुड़े अपराधी बचेंगे नहीं। जखीरा में एक-47 का कारतूस मिला है। इसके बाद पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।