राष्ट्र आजकल / लालजी राय/ मानपुर,उमरिया/ उमरिया जिले के चिल्हारी ग्राम के ग्रामीणों द्वारा तहसील के मुद्दे को लेकर मामला तोल पकड़ लिया ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों ने भाजपा सरकार पर रोष व्यक्त कर रहे हैं वही ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि अगर चिल्हारी को तहसील नहीं मनाया जाता तो हम समस्त ग्रामवासी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जब हमारे चिल्हारी को तहसील का दर्जा दे दिया गया था तहसीलदार बैठने लगे थे तहसील का काम कार्य प्रारंभ हो चुका था तो किन राजनीति दबाबो के कारण अब चिल्हारी की जगह अमरपुर तहसील का दर्जा देने की बात कर रहे हैं ग्रामीणों ने भाजपा सरकार पर रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि भाजपा सरकार चिल्हारी एवं चिल्हारी की जनता के साथ छलावा कर रही है जब चिल्हारी को तहसील का दर्जा दे दिया गया था तो किन कारणों से तहसील और कहीं बनाने की बात कर रहे हैं दी हुई थाली हमसे क्यों छीन रहे हैं अगर यही हाल रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब ग्रामीण क्षेत्रीय जनता देगी।
मांगे पूरी ना होने पर चिल्हारी के ग्रामीण करेंगे आमरण अनशन चक्का जाम।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करवा दिए हैं अगर फिर भी कुछ हल नहीं निकला तो आमरण अनशन चक्का जाम की राह में जाने को विवश होना पड़ेगा।