कोरोना के अब तक देश में 4.49 करोड़ लोग संक्रमित, ठीक होने की दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
देश मे संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है मध्य प्रदेश में कोरोना के 29 रोगी मिले हैं। इनमें 17 भोपाल और बाकी अन्य सात जिलों के हैं। भोपाल में एक की मौत भी इस बीमारी से हो गई है। नए संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 232 है। इनमें सबसे ज्यादा 77 भोपाल और 41 इंदौर में हैं। जांच कराने वालों की संख्या भी कम हुई है। शुक्रवार को 457 सैंपलों की जांच की गई। इसी माह की शुरुआत में यह आंकड़ा प्रतिदिन एक हजार से ऊपर था।
सक्रिय रोगियों में चार का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है, इनमें एक भोपाल और तीन इंदौर में हैं। कोरोना के 7,171 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 51,314 रह गई है। कोरोना से 40 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है। इस बीमारी से अब तक देश में 4.49 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.11 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।