राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | आज के इस डिजिटल युग में किसी के साथ भी साइबर ठगी हो सकती है। किसी का भी डाटा लीक हो सकता है। ऐसा नहीं है कि आपके पास कोई महंगा फोन या लैपटॉप है तो उसका डाटा लीक नहीं होगा। साइबर अपराधी आपकी एक गलती के फिराक में बैठे हुए हैं। जैसे ही आप कोई एप डाउनलोड करते हैं तो वे एप्स आपके फोन की गैलरी, कॉन्टेक्ट लिस्ट, लोकेशन, कैमरा आदि के एक्सेस लेते हैं। मजे की बात यह है कि जिन एप्स को इन एक्सेस की जरूरत नहीं होती है वे भी एक्सेस लेते हैं। इस तरह की चीजों को रोकने की जरूरत है। आज की रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे कि किसी एप्स के एक्सेस को कैसे खत्म करें
• Ask every time बहुत ही काम का फीचर है। इसे सेलेक्ट करने के बाद जब भी आप उस एप को इस्तेमाल करेंगे तो उसी दौरान आपसे परमिशन मांगेगा।
• यदि आप Don’t allow ऑप्शन को चुनते हैं तो कोई भी एप कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन आदि का एक्सेस नहीं ले पाएंगे।
• यदि आप Allow while using the app ऑप्शन को चुनते हैं तो कोई एप सिर्फ उसी समय कैमरा, लोकेशन, गैलेरी का एक्सेस लेगा जब आप उस एप को इस्तेमाल करेंगे। यह परमिशन टेंपररी होती है।
• सेटिंग से चेंज करें परमिशन
• अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाकर परमिशन में जाएं।
• वहां उस एप को चुनें जिसकी सेटिंग आप बदलना चाहते हैं।
• यहां से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन-से एप के पास किस चीज की परमिशन है।
• यदि आप किसी एक्सेस को बदलना चाहते हैं तो उस पर टैप करके बदल सकते हैं।