राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि देवास। इंदौर रोड स्थित फ्लायओवर के नीचे रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। बेहद तेज गति से दौड़ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर ब्रिज के नीचे जा घुसी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। कार सवार तीसरे युवक को भी गंभीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। तीनों ही युवक दोस्त थे और शहर की ओर से औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इंदौर रोड पर शहर के सबसे बड़े फ्लाय ओवर के नीचे रविवार शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुल के नीचे तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंतत्रित होकर लोहे के छोटे पोल तोड़ते हुए पिलर के पास जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार तीन युवक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें लोगों की मदद से कार के बाहर निकाला गया। तुरंत ही तीनों युवकों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद डाक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। युवकों को मृत घोषित करते ही मौके पर मौजूद स्वजन हंगामा करने लगे और एक युवक को निजी अस्पताल लेकर गए। बाद में निजी अस्पताल में भी युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों मृतकों के शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। आसपास चल रही अन्य गाड़ियां भी बाल-बाल बची। व्यस्ततम यातायात वाले रोड पर हादसे के चलते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इधर सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाने से टीआई शशिकांत चौरसिया व पुलिसबल मौके पर पहुंचा और यातायात बहाल करवाया।