राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । केरल के तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को दो नाबालिग लड़कियों को वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। वैक्सीन लगने के बाद दोनों की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। घटना आर्यनद ग्रामीण के एक कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर की है। दोनों की उम्र 15 साल बताई जा रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, दो नाबालिगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनकी जांच की जा रही है।