पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री गिरावट के साथ 31.2 डिग्री औ व न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 25.3 डिग्री दर्ज किया गया।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मौसम वैज्ञानिकाें के अनुसार अब सिस्टम राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो गया है। इससे रविवार की रात तक बारिश होगी। अब 3 सितंबर तक कोई सिस्टम भी सक्रिय होने की उम्मीद नहीं है। शहर में रविवार काे बार-बार बूूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में 17.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की।
हुरावली फीडर पर बारिश की वजह से पिन इंसुलेटर पंचर हो गया। महाराजपुरा फीडर पर बिजली के तार पर पेड़ गिरा। इससे यहां 2 घंटे बिजली कटौती हुई।
सराफा बाजार में 1 घंटे और अलीजा बाग में पावर स्टेशन पर ट्रिपिंग होने की वजह से कुछ देर के लिए बिजली गुल रही। बारिश से रविवार को आरपी कॉलोनी में बिजली का तार टूट गया तो गोले के मंदिर पर बिजली के तार पर पेड़ गिरने की वजह से कालपी ब्रिज वाला फीडर 3 घंटे फॉल्ट रहा।