राष्ट्र आजकल/ शैलेंद्र लिधोरिया/ रायसेन/ कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई है। टीके लगाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें शहर और गांवों में स्वास्थ्यकर्मी अब घर जाकर एवं वैक्सीनेशन सेंटर हॉस्पिटल एवं आंगनबाड़ी केंद्र मैं लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रहे है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगवाने की सलाह दी जा रही है।
अधिकांश लोग दूसरी डोज लेने वाले हैं जोकि किसी कारण डोज नहीं ले सके थे। ग्राम मैं शनिवार को मंगलवार को करीब 49 लोगों को घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर)डॉ शालिनी वर्मा एवं फूलवती लोधी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम थाला दिघावन में लगभग लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जो कि 85 प्रतिशत है। वहीं 75 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका भी लग चुका है। बचे हुए 25 प्रतिशत को टीका लगाकर शतप्रतिशत लक्ष्य हांसिल किया जाना है। जिससे महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। डॉ शालिनी वर्मा ने बताया कि उदयपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थाला दिघावन एवं खेड़ा पिपरिया और आसपास के सभी ग्रामों से अच्छा सहयोग मिल रहा ग्राम के ग्राम वासी भी मेरे कार्य से खुश है
ललित पटेल विधायक प्रतिनिधि देवरी ने बताया की डॉक्टर शालिनी वर्मा हमारे गांव में एक अच्छी डॉक्टर के रूप में कार्य कर रही हैं डॉ शालिनी वर्मा का हमारे ग्राम ही नहीं आसपास के ग्राम मैं भी एक अच्छी डॉक्टर के रूप में कार्यरत है
मास्क लगाने में लापरवाही: कोरोना का नया स्वरूप सामने आ चुका है। नए वेरिएंट का प्रवेश प्रदेश की साथ ही जिले में होने के बावजूद मास्क लगाने को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। शादियों के सीजन में सैकड़ों लोग बेरोकटोक बिना मास्क के और बिना दूरी बनाए हुए साथ में देखे जा रहे हैं। ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। लोगों से राष्ट्र आजकल न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्र की तरफ से अपील है कि मास्क लगाएं, दूरी बनाएं कोरोना से खुद बचें, सब को बचाएं।