आपको बता दें कि इंदौर में मार्च से अब तक कुल संक्रमण की दर 7.59 प्रतिशत है। राहत की बात यह है कि इस माह का मरीजों का रिकवरी रेट (ठीक होने वाले) बढ़कर 92.59 प्रतिशत हो गया है।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 21.96 प्रतिशत की दर से 478 नए संक्रमित मिले हैं। अप्रैल के बाद अब सबसे तेज़ गति से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इसके संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है।
जानकारी के अनुसार 478 मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 22,607 हो गई है। अब तक कुल 2, 90, 596 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिले में इस महामारी के पिछले छह महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक तादाद है।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 4,130 है। इनमें होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीज भी शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।
कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 545 पर पहुंच गई है। सितंबर के 26 दिनों में 147 संक्रमित मरीज जान गंवा चुके हैं। मरीजों की मृत्यु दर 1.56 फीसद के स्तर पर है। अब तक 17 हज़ार 932 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इस हिसाब से रिकवरी रेट 79.32 प्रतिशत हो चुका है। हालांकि यह राष्ट्रीय औसत से कम है।