राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि जबलपुर। शहर की सीमा में बढ़ते वाहनों की संख्या, बिगड़ते यातायात, पार्किंग जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का रोडमैप तैयार हो गया है। इसके लिए जल्द ही शहर में रोप वे ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू होने जा रही है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस सेवा को अपनी स्वीकृति दे दी, जिसके बाद अब जल्द ही काम शुरू होगा। दो रोप वे रूट बनाए गए हैं। इसमें पहला रूट रेलवे स्टेशन से साउथ एवेंयु माल से गौरीघाट गुरुद्वारा और दूसरा रूट सिविक सेंटर से फुहारा होते हुए बल्देवबाग के बीच होगा। दरअसल शहर में ट्रैफिक का बोझ कम करने वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलप करने पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेज दिया गया है। देश में बनारस के बाद जबलपुर दूसरा शहर होगा जहां रोप वे में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह काम अपनी ही एक अलग विंग नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड को भेजा हुआ है। यह एजेंसी ही रोव वे बनाने के काम में विशेषज्ञ है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्टर डायरेक्टर अमृत लाल साहू ने बताया कि एनएचएलएमएल कंसल्टेंट को भेजकर रोपवे की फिजिबिल्टी जांचकर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट मंत्रालय को देगी। रोप वे निर्माण का कार्य इसी एजेंसी के माध्यम से कराया जाता है।