राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सिंगरौली जिले के दो जनपद पंचायतों के 11 ग्राम पंचायतों में चुनाव का बिगुल मंगलवार को बज गया। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ पंच व सरपंच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक वैढ़न जनपद पंचायत की 9 ग्राम पंचायतों में 24168 और देवसर जनपद पंचायत के दो ग्राम पंचायत में 486 मतदाता प्रतिनिधि के रूप में पंच व सरपंच का चुनाव करेंगे। कुल 11 पंचायतों में 24654 मतदाताओं के लिए मतदान 13 जून को होगा।
रिटर्निंग अधिकारियों के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि 30 मई घोषित की गई है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। दो जून तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 जून को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों का नाम घोषित किया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए 10 दिनों का मौका देने के बाद 13 जून को मतदान होगा। पंच के लिए मतगणना मतदान के बाद ही हो जाएगी। जबकि सरपंच पद की मतगणना व घोषणा 17 जून को होगी।