राष्ट्र आजकल / इरफान अजीजुद्दीन / छतरपुर / चंदला विधायक राजेश प्रजापति पर आरोपियों को संरक्षण देने का घायलों ने लगाया आरोप
गोयरा थाना के ग्राम कंदेला का मामला, बच्चे जब घर पर कचरा फेंक रहे थे तो कचरा फेंकने को लेकर एक मामूली सा विवाद हुआ जिस विवाद के चलते हीरालाल साहू के साथ मारपीट करने लगे जिसको बचाने गए उसके भाई रमेश साहू को बेरहमी से पीटते हुए उसका हसिया से कान काट लिया और बल्लम से पेट और पीठ में गंभीर रूप से घायल करके मरणासन्न स्थिति में छोड़,कर भाग गए घायलो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन सौंपा और मांग की आरोपियों को पकड़ा जाए और निष्पक्ष जांच की जाए, तो वहीं घायलों ने कहा कि आरोपी *नंगू प्रजापति, अजय प्रजापति, भरोसी प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति को बचाने के लिए विधायक राजेश प्रजापति के द्वारा थाने में संरक्षण दिया गया है जिससे कि आरोपी नहीं पकड़ रहे हैं, ऊपर से फरियादी पर गोयरा थाना पुलिस ने हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया