केकेआर ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया: वरुण चक्रवर्ती बने जीत के हीरो,शार्दूल-वैभव ने लिए 2-2 विकेट

- Advertisement -
- Advertisement -

केकेआर ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया: वरुण चक्रवर्ती बने जीत के हीरो,शार्दूल-वैभव ने लिए 2-2 विकेट

राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रन से हरा दिया। SRH को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी, इस ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 3 ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बनाने दिए।समद-भुवनेश्वर 3 ही रन बना सकेहैदराबाद से आखिरी ओवर में अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार बैटिंग कर रहे थे। वरुण ने शुरुआती 2 गेंद पर 2 रन देने के बाद तीसरी बॉल पर समद को आउट कर दिया। उन्होंने आखिरी 3 गेंदों पर एक ही रन दिया और टीम को जीत दिला दी।रिंकू-राणा की पार्टनरशिप पहली पारी में 35 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने 61 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया।SRH का पावरप्ले 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। 7वें ओवर में हैरी ब्रूक भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 54/4 हो गया।मार्करम-क्लासेन के विकेट 4 विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद से ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 70 रन की पार्टनरशिप की। दोनों टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे, तभी 15वें ओवर में क्लासेन और 17वें में कप्तान मार्करम भी आउट हो गए।ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट… • पहला: दूसरे ओवर की पहली गेंद मार्को यानसेन ने शॉर्ट पिच फेंकी। रहमानुल्लाह गुरबाज बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड ऑन पर कैच हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।• दूसरा: दूसरे ओवर की आखिरी गेंद यानसेन ने बाउंसर फेंकी। वेंकटेश अय्यर विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए। उन्होंने 8 रन बनाए।• तीसरा: पांचवें ओवर की चौथी बॉल कार्तिक त्यागी ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। जेसन रॉय थर्ड मैन पर कैच हो गए। उन्होंने 19 गेंद पर 20 रन बनाए।• चौथा: 12वें ओवर की दूसरी बॉल ऐडन मार्करम ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। नीतीश राणा ने शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। मार्करम बॉल के नीचे आए और डाइव मारकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। राणा ने 42 रन बनाए।• पांचवां: 15वें ओवर की दूसरी बॉल मयंक मारकंडे ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। आंद्रे रसेल बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हो गए। उन्होंने 15 गेंद पर 24 रन बनाए।• छठा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फेंकी। सुनील नरेन एक्स्ट्रा कवर पर कैच हो गए। उन्होंने 2 गेंद पर एक रन बनाया।• सातवां: 18वें ओवर की तीसरी बॉल थंगारसु नटराजन ने ऑफ साइड पर फुलर लेंथ फेंकी। शार्दूल ठाकुर स्वीपर कवर पर कैच हो गए। उन्होंने 6 गेंद पर 8 रन बनाए।• आठवां: 20वें ओवर की दूसरी बॉल थंगारसु नटराजन ने फुल टॉस फेंकी।

रिंकू सिंह डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए। उन्होंने 35 गेंद पर 46 रन बनाए।• नौवां: 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षित राणा रनआउट हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट… • पहला: तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल हर्षित राणा ने बाउंसर फेंकी। मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे कैच हो गए। उन्होंने 11 बॉल पर 18 रन बनाए।• दूसरा: चौथे ओवर की पांचवीं गेंद शार्दूल ठाकुर ने शॉर्ट पिच फेंकी। अभिषेक शर्मा स्क्वेयर लेग पर कैच हो गए, उन्होंने 10 गेंद पर 9 रन बनाए।• तीसरा: छठे ओवर की तीसरी गेंद आंद्रे रसेल ने लेग स्टंप पर स्लोअर फेंकी। राहुल त्रिपाठी फाइन लेग पर कैच हो गए। उन्होंने 9 गेंद पर 20 रन बनाए।• चौथा: 7वें ओवर की दूसरी गेंद अनुकुल रॉय ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। हैरी ब्रूक LBW हो गए, वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।• पांचवां: 15वें ओवर की पहली बॉल शार्दूल ठाकुर ने गुड लेंथ पर फेंकी। हेनरिक क्लासेन ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए। उन्होंने 20 गेंद पर 36 रन बनाए।• छठा: 17वें ओवर की पांचवीं बॉल वैभव अरोड़ा ने बाउंसर फेंकी। ऐडन मार्करम लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गए। उन्होंने 40 गेंद पर 41 रन बनाए।• सातवां: 19वें ओवर की पहली बॉल वैभव अरोड़ा ने फुलर लेंथ यॉर्कर फेंकी। मार्को यानसेन कैच आउट हो गए। उन्होंने एक रन बनाया।• आठवां: 20वें ओवर की तीसरी गेंद वरुण चक्रवर्ती ने शॉर्ट पिच फेंकी। अब्दुल समद डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए। उन्होंने 21 रन बनाए। दोनों टीमों में 2-2 बदलावकोलकाता ने 2 बदलाव किए। जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा की टीम में वापसी हुई। डेविड वीजे और नारायण जगदीसन बाहर हुए़। कोलकाता में अनुकुल रॉय बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शामिल हुए। हैदराबाद से कार्तिक त्यागी ने इस सीजन ने अपना पहला मैच खेला, टीम में मार्को यानसेन की भी वापसी हुई। राहुल त्रिपाठी दूसरी पारी में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम का हिस्सा बने।

- Advertisement -

Latest news

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...

G-20 समिट में चीन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों से PM मोदी की मुलाकात

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी...

ट्रंप की रैलियों में साये की तरह रहती थीं कैरोलिन लेविट, बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार...

‘वायनाड त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करके राजनीति कर रही बीजेपी’, प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I केंद्र ने वायनाड लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर 10 नवंबर...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here