राष्ट्र आजकल /लालजी राय/ उमरिया
हमले मे पिता हुआ लहूलुहान, इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से लाया गया CHC मानपुर
हमले के बाद घर के अन्य लोगो ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी पुत्र को पकड़कर रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर पुलिस को दी सूचना
मानपुर/उमरिया-
पुलिस चौंकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम पड़वार मे घरेलू विवाद पर पुत्र ने पिता पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया है जिससे पिता के सिर में चोंट आई है जिसे इलाज के लिए देर रात 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया है जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्राम पड़वार मे पिता और पुत्र के बीच उपजे घरेलू विवाद ने उग्र रूप ले लिया,जहां पुत्र ने किसी धारदार औजार से पिता पर हमला कर दिया जिससे पिता को सिर में चोंट लगते ही बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आरोपी पुत्र ने अपने पिता की करतूतों से खुद को परेशान बताते हुए पिता पर घर के बर्तन बेचने का आरोप लगाया है और धोखे से लगने की बात कह रहा है। वहीं घटना के बाद आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई जहां मानपुर के 108 एम्बुलेंस के एक्सपर्ट चालक लाला भाईजान ने बिना देर किये मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया, जहां घायल का उपचार जारी है वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना थाना मानपुर पुलिस को दी है। बताया जाता है कि घटना के बाद घर के अन्य लोगो ने गांव वालों की मदद से आरोपी पुत्र को पकड़कर एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया और घटना की सूचना अमरपुर चौंकी पुलिस को दी है।