राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताया है। सोशल मीडिया पोस्ट में आसिफ ने कहा- हमने कई बार अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसके बावजूद कुछ नहीं किया गया। बॉर्डर पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है।
इसी हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक हमला किया था। इसमें पांच चीनी इंजीनियरों समेत कुल 6 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान कई बार आरोप लगा चुका है कि BLA और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) हाथ मिला चुके हैं और ये पाकिस्तान में अलग-अलग ठिकानों पर हमले करते हैं।
तालिबान हुकूमत सब जानती है
• आसिफ ने उर्दू में यह सोशल मीडिया पोस्ट किया। लिखा- पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं। बॉर्डर के हालात बदलने की जरूरत है। हमारे पड़ोस में मौजूद अफगानिस्तान आतंकवाद का गढ़ है। हमारी अपील के बावजूद वहां की हुकूमत ने इस पर रोक लगाने के लिए कुछ नहीं किया।
• इसके पहले आसिफ ने मीडिया से बातचीत में कहा था- अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत सब जानती है। उनकी जमीन से आतंकी खुलेआम घूमते हैं। ये बॉर्डर क्रॉस करके हमारे मुल्क में घुसते हैं और हमले करते हैं। इन्हें रोकने में हमें कोई मदद नहीं मिलती।
• आसिफ ने हाल ही में चीनी इंजीनियरों के काफिले और इसके पहले नौसेना के बेस पर हमलों का जिक्र किया। आसिफ ने कहा- फिदायीन हमलों के बारे में सब जानते हैं, ये लोग कहां से आते हैं और कहां लौटते हैं, ये भी सबको पता है।
बुधवार को आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की। करीब 45 मिनिट की इस बातचीत के बारे में सिर्फ इतना कहा गया कि दोनों ने मुल्क में अमन बहाली और बॉर्डर के हालात में चर्चा की। इसके बाद पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया- बॉर्डर पार कुछ ताकतें पाकिस्तान को टारगेट कर रही हैं। पाकिस्तान अपनी हिफाजत के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगा।