फोन कॉल पर नौकरी से निकाल रही यह कंपनी, BYJU के कर्मचारियों पर मंडराया संकट

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) ने अब फोन कॉल पर एम्प्लॉइज की छंटनी करना शुरू कर दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस की फाइनेंशियल कंडीशन इतनी खराब है कि ना तो कंपनी किसी एम्प्लॉइज के काम का रिव्यू कर रही है और ना ही उन्हें नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है। कंपनी सिर्फ फोन कॉल पर ही एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है।

बायजूस में काम करने वाले एम्प्लॉई राहुल को फोन पर नौकरी से निकाला
बायजूस में काम करने वाले एक एम्प्लॉई राहुल ने मनीकंट्रोल को बताया कि उनकी फैमिली में एक मेंबर की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें देखभाल करने के लिए शहर से दूर जाना पड़ा था। इस वजह से उन्होंने मार्च महीने के बीच में अपने ऑफिस से छुट्टी ली थी।

31 मार्च को अचानक राहुल के पास बायजूस के HR का फोन गया। HR ने राहुल को फोन पर बताया कि कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। HR ने ये भी बताया कि उनके एग्जिट का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है और आज ही उनका कंपनी में आखिरी दिन है।

जब राहुल ने नौकरी से निकालने की वजह पूछी तो HR ने बताया कि कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन खराब है, जिसकी वजह से टॉप मैनेजमेंट ने कुछ लोगों को नौकरी से हटाने का फैसला किया है।

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने राहुल को निकालने के लिए कोई रिव्यू या नोटिस पीरियड सर्व करने का भी मौका नहीं दिया। फोन पर छंटनी का शिकार होने वाले अकेले राहुल नहीं हैं। बायजूस ने राहुल की तरह ही कई एम्प्लॉइज को सिर्फ एक फोन कॉल पर ही नौकरी से निकाला है।

बायजूस ने 100 से 500 लोगों को नौकरी से निकाला
सूत्रों के मुताबिक, बायजूस ने इस राउंड में 100 से 500 लोगों को नौकरी से निकाला है। कंपनी में छंटनी का सिलसिला 2022 से शुरू हुआ। पिछले दो साल में बायजूस ने 10,000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला है। अवेलेबल लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बायजूस इंडिया में 14,000 एम्प्लॉइज हैं।

बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के आखिरी फेज में हैं: स्पोक्सपर्सन
बायजूस के स्पोक्सपर्सन ने मनीकंट्रोल से कंपनी में छंटनी की पुष्टी की है। स्पोक्सपर्सन ने बताया, ‘हम बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के आखिरी फेज में हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में रीस्ट्रक्चरिंग शुरू की थी ताकि कंपनी का खर्च घटाया जा सके। कानूनी उलझनों के कारण हम बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं और यही हालात कंपनी के हर कर्मचारी के हैं।’

- Advertisement -

Latest news

अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान; पुलिस, PAC और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में छूट मिलेगी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गुरुपूर्णिमा

राष्ट्र आजकल/पुण्य प्रताप सिंह/जिला ब्यूरो पन्ना : पन्ना जिले के पवई में पवई परिक्षेत्र एवं बिरासन, मुकेहा सहित सभी जगह के शिष्यों...

रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

राष्ट्र आजकल/सुनील राजपूत/डूंगरिया बैरसिया सिविल अस्पताल बैरसिया की रोगी कल्याण समिति के बैठक गुरुवार को आयोजित की गई बैठक...

स्कूल के रास्ते में मेन रोड से बिक रही शराब

मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया मुडगुडी जहां इन दोनों शराबियों का झुंड हमेशा रास्ते में खड़ा मिलता है

नेशनल हाईवे तीस में फिर हुई ट्राला और बस की टक्कर, टक्कर से बीच सड़क में पलटा ट्राला हाइवे में लगा जाम….

राष्ट्र आजकल/राहुल चौरसिया/जिला ब्यूरो मंडला मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 मोती नाला में बस...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here