पिज्जा सर्व करते समय रेस्टोरेंट में लगी आग,2 की मौत, 12 लोग घायल
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि
स्पेन की राजधानी मैड्रिड के एक रेस्टोरेंट में शनिवार शाम फ्लैम्बी पिज्जा सर्व करने के दौरान आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई 12 लोग घायल हुए। जिस समय ये हादसा हुआ, रेस्टोरेंट में 30 लोग मौजूद थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई।चश्मदीद रूथ ने लोकल मीडिया से कहा- वेटर पिज्जा लेकर आया, उसने उस पर अल्कोहल डाला और फिर ब्लोटॉर्च से इसमें आग लगा दी। इसी तरह से फ्लैम्बी पिज्जा सर्व किया जाता है। लेकिन ये आग पास में रखे प्लास्टिक के फूलों तक पहुंच गई और फैल गई।मैड्रिड के मेयर ने बताया कि आग लगने से रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी और एक कस्टमर की मौत हो गई। हालांकि ये साफ नहीं है कि मरने वाला कर्मचारी ही कुकिंग ट्रिक दिखा रहा था या नहीं। ये भी साफ नहीं है कि मारे गए कस्टमर ने कौन-सी डिश ऑर्डर की थी। वहीं, 12 घायलों में से 6 लोगों को बहुत ज्यादा चोट आई है। इसमें से एक की हालात गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।फायर ब्रिगेड के चीफ ने बताया कि रेस्टोरेंट में एक ही दरवाजा था। आग दरवाजे के पास ही लगी थी। इसके बाद लोग डर गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी कस्टमर पीछे की तरफ भागे। सभी लोग अंदर फंस गए थे।
अगर वक्त पर मदद नहीं पहुंचती तो बहुत नुकसान हो जाता।मेयर ने कहा- जिस रेस्टोरेंट में आग लगी वो फायर ब्रिगेड के ऑफिस के काफी करीब था। इस वजह से मदद जल्द पहुंच गई। फायर फाइटर्स ने फौरन आग बुझाना शुरू कर दिया। 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अगर मदद मिलने में 5 मिनट की भी देरी हो जाती तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी।