महिलाओं एवं बच्चों पर बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया अभियान
राष्ट्र आजकल/ जीतेन्द्र सेन / बैरसिया / वैसे तो देहात पुलिस आए दिन पहले अक्सर क्राइम की घटनाओं को लेकर चर्चाओं में बनी रहती थी, मगर जब से भोपाल में देहात पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा आई है तबसे क्राइम और शराब खोरी जैसे अवैध कारोबारों में गिरावट आई है। वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में महिला हिंसा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर जनसंवाद किया जा रहा है। गुरुवार को थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल देहात पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा एसडीओपी ईंटखेड़ी मंजू चौहान, महिला बाल विकास से ममता शर्मा, महिला स्वम सेवी संस्था से प्रार्थना, विधिक सहायता से संगीता, स्वास्थ्य विभाग से राकेश तिवारी, एवं थाना सूखी सेवनिया थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर द्वारा सभी नागरिकों एवं महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं देहात पुलिस अधीक्षक किरणलता द्वारा बच्चों पर होने वाले क्राइम के बारे में जानकारी दी एवं महिलाओं पर होने वाले अपराधों की जानकारी भी दी गई। उन्हें कौनसी समस्या किस्से और कैसे बतानी चाहिए एवं महिला हिंसा एवं यौन शोषण जैसे इत्यादि अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों जागरूक किया। वहीं एसडीओपी मंजू चौहान द्वारा बताया गया की वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए एवं तीन सवारी ना बैठाये और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें और शराब पी कर वाहन ना चलाने की लोगों से अपील की। एवं कार्यक्रम के समापन पर टी आई सेंगर द्वारा सभी अतिथियों का एवं कार्यक्रम में पहुँचे नागरिकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया ! रिपोर्टर जीतेन्द्र सेन बैरसिया संवाददाता राष्ट्र आजकल न्यूज चैनल