राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सीधी हादसे के बाद आरटीओ के द्वारा शहर के 95 बस संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में इन बस संचालकों से कहा गया है कि अब यदि उनके द्वारा अपनी बस में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने का काम किया गया तो उनकी बस को जब्त कर लिया जाएगा। शहर में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं के मद्देनजर आरटीओ के द्वारा पिछले कुछ दिनों से बसों की चेकिंग का काम किया जा रहा है। इस चेकिंग में जब विभाग की टीम सड़क पर निकल कर आई तो मालूम पड़ा कि बसों में ओवरलोडिंग हो रही है। विभाग के द्वारा लगातार चालान बनाने की कार्रवाई को अंजाम देते हुए ओवरलोडिंग करने वाले बस संचालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया है।
अब विभाग की ओर से 95 बस संचालकों के नाम अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में इन बस संचालकों को कहा गया है कि यह देखा जा रहा है कि आपकी बस में लगातार क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बिठाया जाता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस नोटिस के माध्यम से आपको यह चेतावनी दी जा रही है कि अब आप अपने बस में ओवरलोडिंग को पूरी तरह से बंद कर दें। अब यदि आपकी बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार मिलते हैं तो आपकी बस को जब्त कर लिया जाएगा।