राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि भोपाल। राजधानी स्थित ट्रिपल आईटी में आगामी छह अप्रैल को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, मैनिट कैंपस भोपाल में महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिए बजाज इंजीनियरिंग स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर, वनस्थली विद्यापीठ द्वारा रोजगार चयन प्रकिया आयोजित की जा रही है। वनस्थली विद्यापीठ द्वारा संयुक्त रूप सें आयोजित इस ड्राइव में डिप्लोमा एवं बीटेक के कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्राॅनिक्स, मैकेनिकल, इंस्टूमेंटेंशन, मेकट्रानिक्स एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों की छात्राएं शामिल हो सकती हैं डिप्लोमा छात्राओं को चार माह और अन्य छात्राओं को छह माह का प्रशिक्षण न्यूमेटिक, रोबोटिक्स, हाइड्रोलिक्स, मेकट्रानिक्स आदि क्षेत्रों में दिया जाएगा।चयनित छात्राओं को कार्यक्रम के शुल्क का 80 प्रतिशत भाग छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह ड्राइव छह अप्रैल को ट्रिपल आइटी भोपाल में आयोजित होगी।