राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल क्रिकेट मैच दिन रविवार दिनांक 19 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम में खेल रही थी। इसी दौरान एक प्लीज तीन समर्थक क्रिकेट के मैदान में जा पहुंचा और जबरन विराट कोहली से लिपट गया। उसने विराट कोहली के कंधे पर हाथ भी रखा।
फिलिस्तीन समर्थक ने ‘आजाद फिलिस्तीन’ लिखी हुई शर्ट पहन रखी थी और साथ ही हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी लिए हुए था। ऐसा वाकया खेल के मैदान में बीते कई बार हो चुका है। फिर चाहे वह क्रिकेट का मैदान रहा हो या फिर फुटबॉल का मैदान रहा हो। फिलिस्तीन समर्थक को बाद में सिक्योरिटी के द्वारा पकड़ कर बाहर निकल गया और चांदखेड़ा पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल चांदखेड़ा पुलिस ने फिलीस्तीन समर्थक को चांदखेड़ा थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दैनिक भास्कर ऐप ने इस मामले की खबर का प्रकाशन करते हुए लिखा है कि फिलिस्तीन समर्थक ने पुलिस को जानकारी देकर बताया कि वह विराट कोहली से मिलना चाहता था। फिलहाल अभी पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस विश्वकप क्रिकेट मैच में लाखों की संख्या में कई सेलिब्रिटी पहुंचे हुए थे। इस दौरान यह घटना घटित हुई।