3 वर्ष पूर्व लगाए गए 8 सीसीटीवी कैमरा नगर परिषद की उदासीनता से बंद
पूर्व सीएमओ ने लगवाए थे वर्तमान सीएमओ नगर की समस्याओं पर नहीं देते ध्यान
राष्ट्र आजकल /खुशहाल जोशी /तलेन
तलेन. नगर परिषद द्वारा नगर में हर गतिविधि को नजर रखने के लिए नगर के मुख्य चौराहों पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे सन 2021 में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे कुछ ही समय चालू रहे उसके बाद शोपीस बनकर खंभे पर बंद कैमरे लटक रहे लोगों का कहना है कि 2022 में नगर परिषद के चुनाव के बाद से नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं वर्तमान सीएमओ का नगर की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है नगर परिषद के जनप्रतिनिधि अपना लाभ होने वाले काम पर ध्यान देते हैं लोगों का यहा भी कहना है कि एक दूसरे की टांग खींचने से ही उनको फुर्सत नहीं है नगर की क्या समस्या हल करेंगे उल्लेखनीय है कि नगर में जब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे उस समय तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा जिले में मोहिम चलाई गई थी जो भी कैमरा लगाता था उनका पुलिस द्वारा स्वागत सम्मान किया जाता था नगर में भी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर या मकान पर नगर वासियों द्वारा कैमरे लगाए गए थे उनका स्वागत सम्मान भी किया गया था क्योंकि सीसीटीवी कैमरा से नगर मैं कहां क्या हो रहा है चोरी आदि को पकड़ने में सुविधा मिलती थी नगर के सीसीटीवी कैमरा लंबा समय से बंद पड़े हुए हैं अब देखते हैं कि नगर परिषद नगर के कैमरा चालू करने पर ध्यान देती है या नहीं