राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, इंदौर। क्राइम ब्रांच ने हाईटेक ठगी के दो आरोपितों को पकड़ा है।आरोपितों के तार विदेशी ठग से जुड़े है।आरोपितों पर ठगी की रकम जमा करवाने के लिए करंट बैंक खाते मुहैया करवाने का आरोप है। पुलिस दोनों आरोपितों के जरिए आगे की कड़ियां जोड़ रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक फरियादी प्रीति मालवीय द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। सेवा सरदार नगर निवासी प्रीति के पास वाइन ग्रुप के नाम लिंक आई और वह ग्रुप से जुड़ गई। इस ग्रुप में पूर्व से 937 लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप एडमिन ज्वाय शर्मा ने स्कीम बताई और कहा कि कंपनी वाइन में रुपये निवेश करती है।उनके रुपयों से खरीदी शराब विदेशों में सप्लाई कर निवेशकों को दोगुना राशि लौटाई जाती है पुलिस ने जांच की तो करोड़ों रुपये की ठगी सामने आई। पुलिस ने रविवार को आरोपित अशोक मालवीय निवासी सुसनेर और आदित्य बोडोतर निवासी निपानिया काकड़ को गिरफ्तार कर लिया।आदित्य ठग गिरोह को बैंक खाते मुहैया करवाता था।उसको जमा होने वाली राशि के हिसाब से कमिशन मिलता था।आरोपित ने पूछताछ में मानव उर्फ शक्ति का नाम बताया है।