राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, जबलपुर। एक तरफ जहां ‘ विश्व जल दिवस’ मनाकर पानी को सहेजने का संदेश देने सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है, वहीं गर्मी की आहट के बीच विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर पेयजल की बर्बादी का मंजर देखकर राहगीर भी स्तब्ध रह गए। जल दिवस पर सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बहा, सड़क जलमग्न, नगर निगम के जल विभाग को सूचना दी लेकिन दो से तीन घंटे तक न तो ठेकेदार पहुंचा न नगर निगम के अधिकारी ।