राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । शुजालपुर में ग्राम कुशलपुरा में पति-पत्नी के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पति ने पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोला जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसके पहले पत्नी ने अपने बीच बचाव में पति की नाक काट दी। जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय आगर रेफर किया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया की कुशलपुरा निवासी त्रिलोक पाटीदार एवं उसकी पत्नी कृतिका उर्फ बबीता पाटीदार उम्र 30 वर्ष प्रतिदिन की तरह शनिवार को अपने खेत पर काम करने गए थे। दोपहर 3 बजे के लगभग किसी बात को लेकर पति त्रिलोक पाटीदार और उसकी पत्नी कृतिका उर्फ बबीता पाटीदार में विवाद हो गया। जिसमें त्रिलोक पाटीदार ने दराते से सिर व हाथ पर हमला कर दिया। वहीं बबीता बाई ने भी अपने बीच बचाव में पति त्रिलोक पाटीदार की दराते से नाक काट दी। गंभीर चोट होने से बबीता बाई की मौके पर ही मौत हो गई।