राष्ट्र आजकल/मुकेश बैरागी/जिला ब्यूरो भोपाल
बैरसिया नरसिंहगढ़ को जोड़ने वाले रोड पर पार्वती नदी का पुल जो की क्षतिग्रस्त हो चुका है इसके पश्चात वैकल्पिक रास्ता खोजना था यहां के जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रीय विधायक सांसदों के एवं हमारी और अन्य मीडिया कर्मियों के काफी प्रयास के बाद वैकल्पिक मार्ग में कार्य चल रहा है जो की बस ट्रैक्टर ट्राली धीरे-धीरे इस रास्ते से निकालना प्रारंभ हो गए हैं इसी बीच अभी वैकल्पिक रास्ते में कार्य प्रगति पर है और प्रश्न वहां पर खड़ा हो रहा है कि जहां से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है वहां पर आवा गमन के साधन कम पहुंच रहे हैं उसे रास्ते पर एक बोर्ड लगाना चाहिए कि यहां से वैकल्पिक मार्ग है पल के किनारे से जो एक पुराना मार्ग था इस मार्ग से निकलने पर हाल ही में एक बस वहां पर बीच रास्ते में फस गई थी जिसको और जेसीबी मशीन की सहायता से निकल गयाऔ यहां पर स्थानीय प्रतिनिधियों का एवं आम जनों का सरकार से अनुरोध है कि इस मार्ग में डामर या आरसीसी करवा की यहां पर रास्ते में पानी निकलने से वाहनों को आने-जाने में परेशानियां हो रही है अतः मार्ग तत्काल की स्थिति में देखा जाए तो डबल बाहर निकलने में भी परेशानी आ रही है क्योंकि अभी मार्ग शंकरा है इसलिए को मार्ग को चौड़ा करने की मांग यात्रीगण कर रहे हैं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और इस मार्ग को बनने से यात्रियों को खुशी हुई महसूस हो रही है उम्मीद है मार्ग अच्छा ही बन पाएगा।